भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिरफिरी लड़की / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 9 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक वो सिरफिरी सी लड़की
कभी चुप रहती है और कभी कहती है।
तुम न होते तो मेरा क्या होता
उसकी बातों का यक़ीं नहीं मगर यूँ ही
दिल पे जब छाता है उसकी आवाज़ का सोज़
वो जो कहती है, उसमें कहीं सच होगा
वो दर्द है बस उसकी आवाज़ का दर्द
और अब किससे कहेगी तुम्हीं से कहती है,
उसकी आँखों मंे झाँककर सोचो
वो तुम्हारी है तुमसे नहीं तो किससे कहे
कह के रो ले और सिमटकर सो ले
तुमसे कहकर भी कुछ उसे न मिला
वो तुमसे मिलकर भी और क्या कहती
बात उसकी नहीं मेरी है और तुम्हारी है
उसकी नींदों के ख़ैरख़्वाह हो तुम
उसके ख़्वाबों का राज़दाँ हूँ मैं।