भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चल तुझे लिखें / तुम्हारे लिए / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:43, 9 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चल कि बेताब पानियों से परे
उफ़क के पार रवानियों से परे,
जलती-बुझती उदासियों से परे
ख़ुद को तलाशें कि चल तुझे याद करें
चल मुहब्बत को तसवीर से आज़ाद करें,
चल खिलंे, ग़रीब के गुमाँ की तरह
रात बदनाम न हो, चल कोई तरक़ीब करें
दर्द को दिल में फिर आबाद करें,
प्यार का तेरे सिवा नाम नहीं हो सकता
तेरा किरदार भी नाकाम नहीं हो सकता
ग़मा का रिश्ता है गुमनाम नहीं हो सकता
एक आँसू है चल इसे बरबाद करंे,
ख़्वाब बनना मुहब्बत की फ़ितरत तो नहीं
कभी आहट, कभी अक्स, कभी अहसास
तू है हर सिम्त मुझे तेरी जरूरत तो नहीं
चल तुझे लिखें, नज़्मों में ईजाद करंे।