भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाम / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:13, 10 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाँ कि हर शाम अब तुम्हारी है
ये जुनूँ और दिल से उठता धुआँ
तुम्हारी उँगलियों का मुझे छूना
छेड़ना दिल को फिर चुरा लेना,
सोचना रात भर कुछ चुप रहना
ख़्वाब में आना सब मुझे बता देना
चलो ये बात सही है, तुम्हारे दिल की है,
अनसुनी दिल में ही रह जाएगी
आँसुओं में ये बह जाएगी धुआँ-धुआँ
चलो आ जाओ-जाओ तुमसे बात करें
ये शाम प्यासी है, आओ इसे रात करें।