भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़त्ल / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 10 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसे निगाह ने चाहा, जिसने किया दिल में घर
क़तरा-क़तरा जो बहा रग-रग में यूँ सारी उमर,
जैसे जलता है तिल-तिल शम’अ पे कोई परवाना
या कोई डूबता दम तोड़े पहुँच साहिल पर,
ऐसे क़ातिल से बच भी जाएँ तो फिर जाएँ कहाँ
यही बेहतर कि मर जाएँ इश़्क की इस मंज़िल पर।