भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निर्वासन / तुम्हारे लिए, बस / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:34, 10 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |अनुवादक= |संग्रह=तुम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे मन में एक गाँव है
जहाँ मैं रोज़ कभी आम और कभी जामुन के पेड़ से गिरता हूँ,
जहाँ मैं इमली और शहतूत बटोरता हूँ
धूप में सुखाए कंडे रसोई में रखता हूँ
कटी घास में आटा मिलाकर सानी करता हूँ,
एक बीड़ी सुलगाकर जाता हूँ तारा हलवाई की दुकान पर
पाव भर बूँदी हनुमान्जी के लिए, पाव भर पेड़ा किसनजी के लिए
और छटाँक भर बताशे बच्चों के लिए लाता हूँ,
गाय दुहता हूँ
और ए.सी. चलाकर, टी.वी. बंदकर,
मोबाइल को चार्जर पर लगाता हूँ
और सुबह सात बजकर पंद्रह मिनट तक के लिए मर जाता हूँ।