भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उच्चारण और भाव / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:21, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने मरीना तेरेस्तवे शब्द का उच्चारण शायद गलत किया
बेटा बोल पड़ा- 'माँ, अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण नहीं आते आपको
आप गाँव की-सी लगती हैं’
मैं जानती थी कि मेरा उच्चारण वैसा हो नहीं सकता
जैसा उसका है
क्योंकि अंग्रेज़ी मैंने मजबूरी में पढ़ी और देर से
कहीं मन में यह भाव भी रहा
कि यह अत्याचारियों की भाषा है

जबकि उसने शुरू से
इस भाव के साथ पढ़ी कि यह बड़े आदमियों की भाषा है
और उसे बनना है 'बड़ा आदमी’