भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हालात / प्रीति समकित सुराना
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:31, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रीति समकित सुराना |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लोगों की हर बात वही है
साल नया दिन रात वही है
बस थोड़ा मौसम बदला है
समय बुरा हालात वही है
रंग बनाता ऊपरवाला
रंगों की सौगात वही है
कर्म ही देता सबकुछ सबको
पैसे की औकात वही है
सोने की कीमत बदले पर
लोहे का आघात वही है
भूली बिसरी कितनी यादें
पर मेरे जज़बात वही है
मज़हब कितने ही बदलें पर
इंसानों की जात वही है
शतरंज बना जीवन सबका
शह बदली पर मात वही है
'प्रीत' नहीं बदलेगी दुनिया
बेमौसम बरसात वही है