Last modified on 29 अक्टूबर 2017, at 21:36

अनुभव हुए प्रयाग-से / कुमार रवींद्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:36, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमने जब-जब तुम्हें छुआ
अनुराग से
साँसों के सब अनुभव हुए प्रयाग से
 
हुई हर छुवन
उस पल गंगा-स्नान सी
चितवन जिस पल हुई
काम के बान-सी
 
नहा गयी
मौसम की धूप सुहाग से
 
बाँहों के घेरे में
छवि के बिम्ब लिये
हमने तुम सँग
मधुमासों के रंग जिये
 
दमक गये
सुधियों के पल सब आग-से
 
पोर-पोर में
इच्छा के जुगनू जगे
रस-निर्झर में
खड़े रह गये हम ठगे
 
अंगों ने
जब छुआ रूप को फाग से