भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर ज़िंदा है / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:25, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दोपहर है
किचन से है
छौंक की आ रही तीखी झार / घर ज़िंदा है
उधर कलछुल
छन्न से बोली अचानक
इधर हमने बुना
सपनों का कथानक
आज का अख़बार
हो चुका बासी
पढ़ चुके हम उसे कितनी बार / घर ज़िंदा है
गा रहीं तुम
एक चिड़िया इधर चहकी
किचन की खिड़की खुली है
उधर बाहर बेल महकी
तुम हँसी
सुनकर उसे
खुश हो रहे हैं ये दरो-दीवार / घर ज़िंदा है
इधर यह कमरा
सुरीला हो गया है
बज रहा जो राग भीतर
वह नया है
कह रहा दिन
उधर देखो
हिल रहा है अलगनी का तार / घर ज़िंदा है