भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाँद भी तो है नदी में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:34, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात आधी
साथ बैठे घाट पर हम
चाँद भी तो है नदी में
दूधिया आकाश ऊपर
और फूलों-सी तुम्हारी देह नीचे
गा रहीं तुम गीत रितु का
सुन रहे हम आँख-मींचे
गीत सुनकर
नाचती हैं पत्तियां भी छूम-छमछम
चाँद भी तो है नदी में
कनखियों से राग जो तुमने रचा है
बज रहा है कहीं भीतर
सोचते हम -
और इसके बाद हम भी
क्या करेंगे भला जीकर
एक चाँदी की गुफा में
जगमगाते स्वप्न चमचम
चाँद भी तो है नदी में
दूर उन पगडंडियों पर आहटें हैं
वहीं परियाँ नाचती हैं
उस तरफ जो घना जंगल
वहीं तो रहते कहीं जोगी-जती हैं
बीच धारा में लहरते
चाँदनी के नये परचम
चाँद भी तो है नदी में