भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हुआ फागुनी चित्त हमारा / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:49, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम क्या आईं
सब कुछ बदला
हुआ फागुनी चित्त हमारा
 
इन्द्रधनुष उग आये
क्षितिज पर साँसों के
दिन सारे हो गये
अलौकिक रासों के
 
भीतर छवियाँ
बसीं तुम्हारी
उमग रहा है गीत कुँवारा
 
आँगन की तुलसी पर
सहसा दीप जला
छुआ धूप ने
बगिया का हर बिरछ फला
 
पीतबरन
हो गईं हवाएँ
पियराया है घर भी सारा
 
हम बैठे हैं
आँखों में आकाश लिये
बसे उन्हीं में
तुमने जो मधुमास जिये
 
धार हुईं तुम
ऋतु-गंगा की
हमने शिव बन तुमको धारा