भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाँ, बोलो / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाँ, बोलो
क्या कहती हो तुम
 
अभी गीत को
पूरा होने में देरी है
लय अज़ीब है
सजनी, जो हमने टेरी है
 
उसे साध दो
वह कुत्ते की टेढ़ी है दुम
 
निकली नहीं धूप भी अब तक
कहाँ रह गई
जोत दिये की
ना जाने किस घाट बह गई

बात है नई
नहीं लगाया तुमने कुंकुम
 
उम्र-ढले यह भी है
दुविधा रही हमारी
क्यों मिठास साँसों की
है हो जात्ती खारी
 
क्यों काले हैं
सुरजदेव के घोड़ों के सुम