भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवाएँ गीत फिर गाने लगीं / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरे देखो तो
हवाएँ गीत फिर गाने लगीं

अक्स सोनल परी के
आकाश में फिर दिख रहे
अनगिनत हैं इंद्रधनुआ
उधर सागर में बहे

धूप की पगडंडियाँ
फिर साँस महकाने लगीं

पर्व होना यह सुबह का
हमें है दुलरा रहा
कहीं भीतर गूँजता है
ऋतुपति का कहकहा

हँसो खुलकर -
धूप-परियाँ हमें समझाने लगीं

घास पर जो छंद बिखरे
उन्हें आओ, हम चुनें
झुर्रियों में बसी छुवनों से
नया सूरज बुनें

मत कहो
उँगलियाँ अपनी, सखी, पथराने लगीं