भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या मिला तुम्हें / सरस दरबारी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 15 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरस दरबारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या मिला तुम्हें!
हर शाम अब दरवाज़े पर दस्तक न होगी-
ठहाकों की गूँज, हँसी की फुलझड़ी न होगी
अब कौन कन्धों पर उन्हें अक्सर घुमायेगा
ऊँगली पकड़ उनकी, उन्हें चलना सिखाएगा
लाठी बनेगा कौन बुढ़ापे की उनकी-
कौन कन्धों पर रखकर उन्हें शमशान ले जायेगा
बहकावे में आ तुमने, उजाड़े हैं कई घर
बोलो
क्या मिला तुम्हें!
सपनों को कहाँ खोजें, नैनों में जो भरे थे
 आँसू ही जिनके जीवन की अब धरोहर हैं
मासूम सी आँखों में-सवाल उठ खड़ा हुआ है
क्यों यह हुजूम आज मेरे घर में यूँ उमड़ा है
खिलने के दिनों में, उजाड़े कई बचपन बोलो
क्या मिला तुम्हें!
जीवन तो यूँही चलता है
फिर चलता रहेगा
ज़ख्मों को ढाँप हर कोई यूँ बढ़ता रहेगा-
दहशत ने रोका है कभी, न रोक पायेगा!
जीना तो है ज़रूरी- तू भी जान जायेगा!!
फिर अपनी आत्मा को बेच
क्या मिला तुम्हें-
लाखों की बददुआ को सींच बोलो
क्या मिला तुम्हें!!