भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बचा लो / अनुराधा सिंह
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 16 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं कहती हूँ
बचा लो यह प्रेम
जो दुर्लभ है
इस्पात और कंक्रीट से बनी इस दुनिया में
तुम बचा लेते हो अहम् का फौलाद
दो कांच आँखों में एक पत्थर सीने में
मैं कहती हूँ बचा लो
हमारे साथ का अर्धउन्मीलित बिम्ब
काँपता मेरी आँखों की बेसुध झील में
तुम बचा लेते हो दर्द की हद पर सर धुनता मेरा पोर्ट्रेट
चाहती हूँ कि अपने मौन के नीचे पिसता
वह नाज़ुक सोनजुही शब्द बचा लो
जो महमहाता हो प्रेम
तुम सिर्फ बचा पाते हो अनंत प्रतीक्षा मेरे लिए
दुनिया में जब बहुत लोग बहुत कुछ
बचाने की कोशिश में हैं
मुझे लग रहा है तुम्हारी नीयत ही नहीं
इस लुप्तप्राय प्रेम को बचाने की
जिसे कर पा रही है
पृथ्वी की एक दुर्लभ प्रजाति
बस यदा कदा।