भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखो न / छवि निगम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 8 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=छवि निगम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो न
बहुत कुछ बचा रह गया है
बाकी अभी भी
मेरी पिटारी में..
एक अंकुर
लुका छिपा है अरे
रेगिस्तानो के बंजर अंक में कहीं,
इक किलकारी है
सहमी सी
दहशतों के कातिल गर्भ में धंसी हुई।
हाँ, है एक
थरथराती रेखा
उजास की
खामोश-कालिखों की गोद में खेलती,
लड़खड़ाती छत भी है
अंधड़ों पर सधी अब तक
एक किरन भर उजास सही
दरकती दीवारों में हौसला अभी है बाकी।
ये चटखी सी चौखट ही
नयी सृष्टि की होगी बानगी देखना तुम
बागबान हूँ मैँ!
आखों में धूप संजोये
उगा ही लूँगा घोंसले नये
कोंपल सरीखे
खिलन्दड़े बदरा सीन्चेगे जिसे..
बगिया इक सुंदर सपने सी
खिला लूँगा
पिटारी रख अपनी क्षितिज पर
नींव में मिल जाऊँगा
उर्वरता उपजा लूँगा
सूरज चंदा चमका लूँगा
तुम देखना...