भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्थर दिल / निवेदिता झा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 26 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निवेदिता झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी बारिश होती
पठार मुस्कुरा उठता
उसकी तलछटी पर होगीं हरी दूभ
खुखड़ी और बकरियाँ
थोडा हँसेगी बतियायेगीं
मुंह चिढाती निकल नहीं जाएगीं

बारिश होती दहल जाता कोयला
उसके आँगन में भरा रहेगा जल
परेशानी में रहेगें मजदूर
पत्थर दिल वह नहीं बोल पाएगा दो शब्द
नदी नाले अँधे कूंए सब बोलने लगेगें
हल के चलते हीं अजगर चला जाएगा दूर
समय तो घडियाल बजाएगा ही
कूजु, घाटो की खादान से
निकलेगीं सखी सहेलियाँ
और मांदर के थाप पर उलाहना देती...
पत्थर दिल हो तुम अब भी।