भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मार्केज के पुनर्पाठ - 2 / अंचित

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 27 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंचित |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(फ़्लॉरेंटीनो अराइज़ा के ख़त)

जहाँ सड़क ख़त्म होती थी वहाँ दूर बहुत दूर रात डूब जाती थी
और जहाँ सड़क शुरू होती थी, वहाँ एक कोने में बैठा मैं
रोज़ तुम्हारा इंतज़ार करता था।


इंतज़ार करते हुए जलता था चाँद से,
उसकी चमड़ी को दाग़ देना चाहता,
वैसे छूना था तुम्हारा जिस्म,
चाँद छूता था जैसे।

अपनी लाल शाल से जितना ऊन मैंने उधेड़ा,
हर धागा भरा तुम्हारे ना होने की बेचैनी से।

प्रेम खोए बिना कैसे प्रेम होता है ये मैं नहीं जानता
इसीलिए भी तुम्हारा न दिखना ज़रूरी था।

चाँद से चिढ़ता, मैं जिस-जिस स्त्री के पास गया,
उन सब की गोदों में समंदर थे और
मेरे अंदर की आग को और भड़काते रहे।

हर एक दिन जिस दिन तुमने मुझे याद नहीं किया
मेरा एक-एक केश सफ़ेद होता रहा।

जिस जिस रात तुम सोयी मुझसे दूर,
अपनी शर्मिंदगी को एक ताबीज़ में बांधे
बंदरगाहों पर भटकता रहा, समंदर खोजता।

तुम दिखोगी तब बसंत आएगा,
जब बसंत आएगा, मेरे शरीर पर फिर फूल उगेंगे।

तुम आओगी तो प्यार करोगी,
तुम आओगी तो मेरी ज़िंदगी भर जाएगी रातों से।

मैं यही सपना देखता था बिना सोए
और इसने ही मुझे जिलाए रखा ।