भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्तों की जंजीर न माँगो / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रिश्तों की जंजीर न माँगो
मुझ से मेरी पीर न माँगो
अश्क़ों में डूबी आँखों से
नज़रों की शमशीर न माँगो
खाली दामन खला जिंदगी
तुम ऐसी तकदीर न माँगो
धोखे से जो लगे श्रवण को
कोई ऐसा तीर न माँगो
ख कर दुआ गालियाँ दे जो
ऐसा मस्त फ़कीर न माँगो
आपस में दुश्मनी बढ़ाये
ऐसी तो तदबीर न माँगो
स्याह रँगों से बनी हुई जो
वो मेरी तस्वीर न माँगो