भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िंदगी अजीब हो गयी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:21, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जिंदगी अजीब हो गयी
बेबसी नसीब हो गयी
जिंदगी खुशी को छोड़ कर
है बड़ी ग़रीब हो गयी
पुरवक़ार प्यार दोस्ती
वक्त की सलीब हो गयी
रौशनी तो मिल नहीं सकी
तीरगी हबीब हो गयी
रौशनी जो दूर थी खड़ी
किस क़दर क़रीब हो गयी
थी नहीं पसंद जो कभी
वो जुबां अदीब हो गयी
आंसुओं से सींचते रहे
पीर पर रक़ीब हो गयी