भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक भूली सी दास्ताँ हम थे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक भूली सी दास्ताँ हम थे
पूछ मत ये कि कल कहाँ हम थे

क्या अजब सर पे था क़हर बरपा
कह रहे थे वो बेजुबाँ हम थे

था जमीं को बना लिया बिस्तर
किससे कहते कि बे मकाँ हम थे

था किसी और की ज़रूरत तू
बेवजह ही तो दरमियाँ हम थे

माँगते थे कोई निशानी तुम
खुद तेरे प्यार का निशाँ हम थे

हम किसी और को सताते क्या
दुश्मनों पे भी मेहरबाँ हम थे

दिल का यूँ टूटना ही था लाज़िम
हाँ तेरी चाह का जहाँ हम थे