भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये लजाते पलक / योगेन्द्र दत्त शर्मा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:52, 13 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये लजाते पलक
थरथराते अलक
छोड़ इनको जिये आदमी कब तलक,
एक तनहा, अधूरी, थकी जिन्दगी!
कंपकंपाते अधर
पांखुरी ज्यों गुलाबी थिरकती हुई
देह की डाल पर
ओस पीती हुई!
नम हवा के झकोरों सरीखी सरस
सांस उठती हुई
ज्यों लहर सरसराती, उमगती हुई
ऊंघते ताल पर
सिर्फ जीती हुई!
सुगबुगाते सपन
एक मीठी छुअन
खुशबुओं की लगातार ठंडी चुभन
उम्र-भर के लिए साथ इनका हुआ!
यह पुलक भीतरी
सागरिक फेन ले ज्यों हिलोरें कहीं
गुनगुनाता हुआ
बांसुरी की तरह!
प्यार के गीत के छंद उठते हुए
बंध खुलते हुए
यह नशीले नयन बहकता चषक
छलछलाता हुआ
माधुरी की तरह!
ये निमंत्रण मधुर,
भंगिमाएं निठुर,
मुग्ध करते हुए गीत के मौन सुर
क्यों न इनको भला आज स्वीकार लें!
-11 जून, 1977