भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतीक्षा / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:23, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बहुत प्रतीक्षा की
सड़क ने
अपना कोई
आन मिले
भूला कोई
संग चले
बिछुड़ा कोई
गले लगे
मीलों के पत्थर
गड़े रहे
बिजली के खंबे
तने रहे
जितने-जितने वृक्ष वहाँ थे
वहीं-वहीं सब
अड़े रहे