भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सरसों का खेत मेरा मन / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सरसों का खेत मेरा मन
लहके साँस में सुगंध
तेरे साथ से सुखी
मेरा आखिरी बसंत,
प्रिय पहली तरंग
तेरे प्राण से उठी जो
मेरे अंग में रची वह
जैसे मेहँदी का रंग,
मेहँदीका रंग, बन्ने
लाल-सी पतंग
जैसे बादलों पे छाए
मैंने धोया बहुत
इसको पोंछा बहुत
बैरी रचता ही जाए