भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यदि चाहने से कुछ भी होता / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:21, 17 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यदि चाहने से
कुछ भी होता
सोचो, तुम्हारे लिए
मैंने क्या-क्या
चुना होता-
एक शिखर
धवल, मन्दिर का
सुवर्ण कलश से
जड़ा
एक वृक्ष
मंदार, विशाल
धरती तक फूलों से
लदा
एक द्वार
स्वागत में,
थाली-भर ले दीप
खड़ा
यदि चाहने से
कुछ भी होता,
यह पूरा
भूगोल
हमारे बीच
नहीं होता
अभिव्यक्तियों का वर्ष,
कुल मास-
दो-मास में ढल गया
नहीं होता
मेरे भीतर उमड़ता, हरहराता
हर शब्द,
नावक-तीर-सा चुभा
नहीं होता
यदि चाहने से
कुछ भी होता
तो यही होता
कि किसी रास्ते पर
‘रास्ता बन्द है’ का बोर्ड
लगा होता
डायरी में
टेलीफोन का कोई नम्बर
स्याही से
पुता होता।
सजाई या छुपाकर रखी तस्वीर का
छोटे-से-छोटा टुकड़ा, फिर
और भी छोटा
फटा होता