Last modified on 18 अप्रैल 2018, at 04:53

तुम से शिकायत क्या करूँ / बेहज़ाद लखनवी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:53, 18 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेहज़ाद लखनवी }} {{KKCatNazm}} <poem> होता जो क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

होता जो कोई दूसरा
करता गिला मैं दर्द का

तुम तो हो दिल का मुद्दआ'
तुम से शिकायत क्या करूँ

देखो है बुलबुल नाला-ज़न
कहती है अहवाल-ए-चमन

मैं चुप हूँ गो हूँ पुर-मेहन
तुम से शिकायत क्या करूँ

माना कि मैं बेहोश हूँ
पर होश है पुर-जोश हूँ

ये सोच कर ख़ामोश हूँ
तुम से शिकायत क्या करूँ

तुम से तो उल्फ़त है मुझे
तुम से तो राहत है मुझे

तुम से तो मोहब्बत है मुझे
तुम से शिकायत क्या करूँ