भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलम के बिम्ब / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाथ की छठी उंगली है कलम
जैसे संवेदना की छठी इंद्रीय
पाँच पाल वाली एक नाव का
मनमौजी चप्पू है कलम
कलम तड़ित चालक है
ख़याल बिजली की तरह गिरता है
सारा विद्युत आवेश
उतर जाता काग़ज़ में
अदृश्य
भाषा में‘अर्थ’हो जाता
एकांगी निसैनी है कलम
रचना अमरता का वरदान है
लिखने के बाद सब कुछ
अ-क्षर हो जाता
एक जादुई जलप्रपात है कलम
जो गिरता है काग़ज़ की खाड़ी में
वह फूटता कहाँ से है
यह सोच-सोच कलम खाली हो जाती
शब्द अगर छाया हैं कलम की
तो प्रकाश का वह स्रोत कहाँ है?