भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल तक जो फूली थी / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 13 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कल तक जो फूली थी
डाल वह फलों से है।
गरिमा के भार झुकी,
धरती पर लगी आँख,
ओसबूँद टपकाती
गीली हो गई पाँख।
धूप-छाँव बुनती-सी
राह मंजिलों से है।
पिघल गई जमी हुई
आई प्यासे घट तक,
उतरे पाखी-जोड़े
इस तट से उस तट तक;
लहरें सुगबुगा रहीं
पाल हलचलों से है।
शीश फूल माथे पर
सूर्य, नई पीढ़ी के।
चढ़े चले आते हैं
परम्परित सीढ़ी से;
ब्याह बरेखे गौने,
पीर क़ाफिलों से है।