भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाँ, बबूल में / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:03, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाँ, बबूल में जिसने भटे लगाये होंगे-
उसको पहले कभी नहीं मैंने स्वीकारा।
होगा शायद वो गँवार, मसखरा मलंगा,
छेड़छाड़ करता जीवन से लेता पंगा।
बेर, खजूर, करौंदे क्यों न लगाए उसने-
उलझी हुई पहेली सोच-सोचकर हारा।
जीवन के कड़वे सच से होगा बावस्ता,
बदअमनी के मारे होगी हालत ख़स्ता।
भटे बबूलों की तासीरें और विकर्षण-
होगा रहा बाँटता दर-दर वो हरकारा।
अब आये हैं ये अंगूर, संतरे, चीकू।
महज कल्पनासे कैसे रच लेता भीखू?
अब भी लगा रहे हैं लोग बबूलों बेंगन,
ऋषि था जिसने विद्रूपों को यूँ ललकारा।
हाँ, बबूल-बेंगन की स्वीकृति लिए बिना ही
भाषा के घेरे में लाकर इनको मारा।