भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शील सतपुड़ा-से / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:18, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शील सतपुड़ा से
मर्यादाएँ विंध्याचल,
अलस्सुबह से मचा रहीं
अंतस में हलचल
अपने कुलगोत्रों में लिखा पठार मालवी,
समय गिरानी का मारा है गा न सकूँगा गीत वायवी;
छोटे-बड़े नदी-नाले धमनियाँ-शिराएँ
ननसालों-ददिहालों में-
है खाटी जंगल।
रिश्ते-नाते अरावली-से, आती है सह्याद्रि राह में,
दूर शिवालिक से ले-दे है, सहज जिं़दगी के प्रवाह में
जंगल-सी बढ़ती आबादी कुतर रही है
शनि की दशा विरुद्ध
और संकट में मंगल।
बारूदी बादल छाए हरियल वादी पर,
साफ दिख रहे धब्बे लगे हुए खादी पर;
ख़तरे में अस्तित्व खै़रियत के हैं रोने
आसमान से अभय
धराओं से है सम्बल।