भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात महुए-सी / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:37, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात-महुए से टपकती रह गई।

बस ज़रा-सा फूलते ही
पोंहचियाँ सूनी हुईं,
पहरुए जागा किए, पर
चोरियाँ दूनी हुईं

तूल देकर/गंध जाने
किस तरफ को बह गई।

अपशकुन झरते रहे
फूले हुए आकाश से,
दूर सन्नाटे हुआए
यूँ कि बिल्कुल पास से,

निपट निष्ठुर/सारिका
अंतिम कहानी कह गई।

झुटपुटे में अक्स खोए-
आइना बनता नहीं,
दिन-चंदोबा अकेले से
तानते तनता नहीं।

थकी-माँदी सुबह मेरे
द्वार आकर डह गई।