भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाषा के घिसे-पिटे / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भाषा के घिसे-पिटे चालू मुहावरे में,
अनुवादित हो नहीं सके हम-तुम।

चाहा था सही नाम
देना सम्बंधों को,
वेदी पर किए गए
फेरे, अनुबंधों को;

आँचल के छोर और उत्तरीय के कोने
दाग लगे धो नहीं सके हम-तुम।

बूझती-समझती-सी
ठिठकी, फिर चली बात,
दाईं-बाईं कवट
करती रह गई रात;

अपने-अपने घेरे, घिरे रहे प्रश्नों से,
अपराजित सो नहीं सके हम-तुम।

सृजन के क्षणों में रत
लगाते रहे लेखे,
युद्ध के प्रतीकों में
घर के सपने देखे;

आइने लिए खंडित, आड़े-तिरछे साए
प्रतिबिंबित हो नहीं सके हम-तुम!