भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे दो सुनने अन्तर्गान / रामइकबाल सिंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:47, 18 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामइकबाल सिंह 'राकेश' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे दो सुनने अन्तर्गान,
मधुरतम सरगम के सन्धान।

दीप की उस लौ में सन्दीप्त,
जलन जिसका जीवन-संगीत,
अन्ध तम से जो परे अतीत,
निरन्तर करती ज्योति-प्रदान।

चमकती चपला में छविमान,
ध्वनित करती जो अभिनव तान,
एक सुर का गोपन व्याख्यान,
गगन की वीणा में सुनसानं

तरंगित सरिता में गतिमान,
दीर्ण कर जो गिरि-शृंग-वितान,
हुलस जाती होने लयमान,
सिन्धु में महाआयतनवान।

सुगन्धित सुमनों में सानन्द,
एक छवि का रच मनहर छन्द,
लुटाते जो कुंकुम मकरन्द,
भुवन में सुधामयी मुसकान।

सजनि, ऋतु मादिनी
वागीश्वरी: झपताल

सजनि, ऋतु मादिनी;
मन्धमधुदानिनी मधुरपिकानादिनी।

मलय-चदन-सुरभि-स्नात दक्षिण पवन,
कंुज-कानन मगन, नाद-नन्दित गगन,
सांगरागा धरा नयन अभिरामिनी।

लुब्ध मधु-मकरन्द मुखर मधुकर-निकर,
राग-स्वर-शर-विद्ध-निमिष-लव-पल-पहर,
फुल्लमुकुलित लता कनकवर्णांगिनी।

अरुण म´््िजष्ठ द्रुम-शिखर किसलय-ज्वलित,
शोकदीपन विरह-विषम-ज्वरतप्तकृत,
कुसुमज्वालाशिखा दुसहदुखदायिनी।

(15 मार्च, 1974)