भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बनाया तुमने मुझे निशान / रामइकबाल सिंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:07, 18 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामइकबाल सिंह 'राकेश' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धनुष पर रख कर पैने बाण,
बनाया तुमने मुझे निशान।

पहनाए वसन्त ने आकार,
धरती को फूलों के शेखर,
बरसाए तुमने मुझ पर शर
खर अंगार समान।

मेरी ओर नयन-दर्पण कर,
मेरा उर-प्रतिविम्ब हरण कर,
खचित किया तुमने उसमें धर,
पर न सका मैं जान।

इतनी छोटी मेरी पुतली,
समा न पाती, तुमसे निकली-
छवि की जिसमें विभा सुनहली,
ज्योतिमयी मुसकान