भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमने तुमको कैसा जाना तुमने हमको ऐसा माना / प्रेमघन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 20 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने तुमको कैसा जाना, तुमने हमको ऐसा माना॥टेक॥
सैरों को गैरों संग जाना, पास मेरे हरगिज़ नहिं आना,
देख दूर ही से कतराना, ए तोतेचश्मी जतलाना॥
जहरीले नख़रें बतलाना, सौ-सौ फिकरे लाख बहाना
दमवाज़ी ही में टरकाना, गरज़ हमै हर तरह सताना॥
रोज़ नई सज धज दिखलाना, चपल चखन चित चितै चुराना,
भौंह कमान तान सतराना, लचक निज़ाकत से बल खाना॥
श्रीबदरी नारायन मत जाना, सीखा दिल का खूब जलाना।
पास मुहब्बत ज़रा न लाना, पहिने बेरहमी का बाना॥12॥