भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई चाँदनी में नहाये तो जाने / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 22 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=खुश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोई चांदनी में नहाये तो जाने।
हों भीगे नयन मुस्कुराये तो जाने॥
गमों का हो तूफ़ान बेचैन करता
कोई गीत तब गुनगुनाये तो जाने॥
उमंगों की बारात हो दिल के द्वारे
कोई तेरे नज़दीक आये तो जाने॥
बड़ी मुश्किलों से मिले जीत कोई
कोई पीठ तब थपथपाए तो जाने॥
कोई पोंछ दे बढ़ के आँखों से आँसू
कोई अपना दामन बढ़ाये तो जाने॥
निराशा ने जब घर बनाया हो दिल में
कोई आ के हिम्मत बढ़ाये तो जाने॥
घना हो अँधेरा डगर जब न सूझे
कोई एक दीपक जलाये तो जाने॥