भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुम्बन / मरीना स्विताएवा / मनोज पटेल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:31, 30 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मरीना स्विताएवा |अनुवादक=मनोज पट...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
माथे पर एक चुम्बन — पोंछ देता है दुर्भाग्य,
मैं चूमती हूँ तुम्हारा माथा !
आँखों पर एक चुम्बन — हर लेता है अनिद्रा,
मैं चूमती हूँ तुम्हारी आँखें !
होंठों पर एक चुम्बन — बुझा देता है सबसे गहरी प्यास,
मैं चूमती हूँ तुम्हारे होंठ !
माथे पर एक चुम्बन — मिटा देता है स्मृति,
मैं चूमती हूँ तुम्हारा माथा !
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल