भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीस / प्रबोधिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:28, 2 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेंहदी लिखी हाथ से कामिनी,
खाना परोस रही थी,
नेता-व्यापारी-अफसर
अपने पति गृहस्थ और साधु को
कच्ची मेहंदी की छाप,
भोजन पर स्पष्ट दीख जाती थी
नेता प्रसन्न थे! व्यापारी बाग-बाग
अफसर मधुर मुस्कुराया
तभी पति ने इस फूहड़पन के लिए
पत्नी को डाँटा
साधु बाबा ने कहा-बचवा
यह सुहाग भाग है
गृहस्त एक टक बिस्फारित
नेत्रों से सबको देखता रह गया