भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमको निहरता हूँ सुबह से ऋतम्बरा / दुष्यंत कुमार

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 25 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दुष्यंत कुमार |संग्रह=साये में धूप / दुष्यन्त कुमार }} [[Ca...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमको निहरता हूँ सुबह से ऋतम्बरा

अब शाम हो रही है मगर मन नहीं भरा


ख़रगोश बन के दौड़ रहे हैं तमाम ख़्वाब

फिरता है चाँदनी में कोई सच डरा—डरा


पौधे झुलस गए हैं मगर एक बात है

मेरी नज़र में अब भी चमन है हरा—भरा


लम्बी सुरंग-से है तेरी ज़िन्दगी तो बोल

मैं जिस जगह खड़ा हूँ वहाँ है कोई सिरा


माथे पे हाथ रख के बहुत सोचते हो तुम

गंगा क़सम बताओ हमें कया है माजरा