भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बना के गीत / 4 / राजस्थानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:15, 7 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKLokRachna |भाषा=राजस्थानी |रचनाकार= |संग्रह= }} {{KKCatRajasthaniRachna}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
राजस्थानी लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
बन्ने के नैना जादू के बान, बन्ने के नैना जादू के बान
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
शीश रेशम की पगिया सोहे, मोर पंख की है सिरमोर
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
कान बन्ने के कुंडल सोहे, मोतियन की है चमकार
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
श्याम बदन पर पियरो जामा, मुनिमन हरत लुभान
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।
संग सोहे राजो की बेटी, रुक्मिनी बाम बखान
मैं वारी-वारी जाऊं रसिया, मैं वारी-वारी जाऊं रसिया।