भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गरमी की सौगात / निशान्त जैन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 17 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निशान्त जैन |अनुवादक= |संग्रह=शाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गरमी की भी भैया सचमुच अजब-गजब है बात,
हँसी-खुशी की, मौज-मजे की, लाई है सौगात।
 
मोटी-मोटी पोथी-पत्री से मुक्ति है,
मार-पिटाई फटकारों से अब छुट्टी है,
फिरें गली-कूचे में बच्चे बिल्कुल खाली हाथ।
 
टंटे-झगड़े-रगड़े-झंझट सब निपटे हैं,
छुटकू-बड़कू-लड़कू खुशियों से लिपटे हैं,
कुल्फी-चुस्की लगी चूसने मोहल्लों की जमात।
 
खाने-पीने के शौकीनों की है आई मौज,
आम ही नहीं संग है लाई फलों की लंबी फौज,
खीरा-खरबूजा-तरबूजा, लाई ककड़ी साथ।
 
चाहे जितना खेलें-कूदें मरजी अपनी,
हसरत पूरी कर लें सारी दिल की अपनी,
पना और शिकंजी पीकर, दें गरमी को मात।
 
साल-साल भर इंतजार इसका करते हैं,
हो न जाए खतम ये मौसम बस डरते हैं,
पापा चलो पहाड़ जल्द, आ जाएगी बरसात।