भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जैसा भी था वैसा ही हूँ / शिवराम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 17 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवराम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पंख नहीं थे
फिर भी मैंने भरी उड़ानें
पैर नहीं थे
फिर भी मैंने दौड़ लगाई
हाथ नहीं थे
फिर भी मैंने पर्वत खिसकाए
आंख नहीं थी
फिर भी मैंने देखी जग की गहराई
नापी-जानी
सिखलाया मुझे तैरना
थपेड़ों दर थपेड़ों ने लहरों के
डूबा नहीं
तैर-तैर कर करी सफाई
कीचड़-काई
जलकुंभी
छाई वनस्पति भांति-भांति की
बिना जड़ों की
बिना अर्थ की
बोईं बेल सिंघाड़े की
ह्र्दय नहीं था
फिर भी मैंने प्यार किया सृष्टि से
वक़्त नहीं था
फिर भी मैंने हर दायित्व निभाया
जितना खोया उतना पाया
जैसा भी था वैसा ही हूँ
निकट भविष्य आसन्न युद्ध हित
अस्त्र चलाना-शस्त्र चलाना
सीख रहा हूँ