Last modified on 29 सितम्बर 2018, at 09:09

है सफ़र दर्द का तवील बहुत / मेहर गेरा

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:09, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
है सफ़र दर्द का तवील बहुत
रास्ते में हैं संगे-मील बहुत

एक ही जस्त में करूँगा पार
चाहे ऊँची है वो फ़सील बहुत

मैं मसीहा नहीं मगर यारो
मेरे तन पर लगे हैं कील बहुत

फ़ुर्सते-ग़म भी अब नहीं मिलती
ज़िन्दगी हो गई बखील बहुत

आह लम्बी मुसाफ़तों का लुत्फ
अब तो लगता है एक मील बहुत

किसको फ़ुर्सत है कौन इसको सुने
दास्तां है मेरी तवील बहुत

क़त्लगह में निडर खड़ा हूँ मैं
ज़िन्दगी की है यह दलील बहुत

डूब कर इसमें कौन उभर पाए
मेहर गहरी है ग़म की झील बहुत।