भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे दिल ने जिसे पुकारा है / अनु जसरोटिया
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:08, 30 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे दिल ने जिसे पुकारा है
वो कोई चांद है सितारा है
ये हसीं रात, ये चमन, ये चांद
किस क़दर दिलनशीं नज़ारा है
तुझ को पाना ही मुद्दआ ठहरा
कश्तिए-दिल का तू किनारा है
तेरी ख़ुशियां भी हैं क़बूल मुझे
तेरा ग़म भी मुझे गवारा है
जो भी चाहो सलूक फ़र्माओ
दिल हमारा नहीें तुम्हारा है
हम ने तेरे बग़ैर इक इक पल
इक सदी की तरह गुज़ारा है
तू तसव्वुर से जा नहीं सकता
तू हमारा था तू हमारा है
हम ने जीवन का एक इक लम्हा
दर्द के गीत से संवारा है
इक क़ियामत से कम नहीं था वो
बिन तुम्हारे जो दिन ग़ुज़ारा है