भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं और मेरा मौन / नंदा पाण्डेय
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:28, 6 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदा पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं और मेरा मौन'
जब मिलते हैं तो रचने लगती है
मेरे सपनों की दुनियां
और
मैं तय करने लगती हूँ
तुम्हारी बँधी हुई भुजाओं से
तुम्हारे भरे - पूरे आलिंगन तक की दूरी
गुजरती हूँ अपने जीवन के
उन खाली पृष्ठों से
जहाँ सिर्फ तुम्हारा ही रंग भरा है
मेरा अपना ही मन
जो कहीँ ठहर सा गया है
मृग-मरीचिकाओं के भ्रम-जाल में
वहाँ आज भी तुम्हारे आने की
आहट भर से ही झरने लगते हैं
हरसिंगार के धवल -चम्पई फूल
इसका कोई अर्थ नहीँ की
मैंने क्या खोया और क्या पाया!