भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गीत — चान्दनी और चान्द / जगदीश गुप्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:41, 31 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश गुप्त |अनुवादक= |संग्रह=नाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रच दिया पथ ज्योति के आवर्तनों से चान्द ने ।
रात की वेणी किरन की उँगलियों से खोलकर
बान्ध अपने को लिया अनगिन घनों से चान्द ने ।
‘याद है वह नीबुओं की साँवली छाया घनी ?’
ओस की सुकुमार बून्दों से भरी पलकें उठा,
आसमानी चान्द से कहती कपूरी चान्दनी ।