भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी मत छेड़ वो बातें वो मंजर याद आता है / मृदुला झा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:47, 27 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी मिलते थे हम दोनों सुखनवर याद आता है।

तुम्हारी बेवफाई तो हमें बस टीस देती हैए
तुम्हारे खौफ का गहरा समुंदर याद आता है।

तुम्हीं बोलो कहाँ जायें न दिखता है कोई अपनाए
जिधर नजरें फिराता हूँ वो अक्सर याद आता है।

अभी मिल्लत से रहना ही जमाने का तकाजा हैए
शबे.ग़म को भुलाने का ही अवसर याद आता है।

वफ़ा करके भी मिलती है नहीं सबको वफ़ा जग मेंए
मुहब्बत से भरा बचपन का वो घर याद आता है।