भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भले खत्म हो जाये ये ज़िन्दगानी / मृदुला झा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:31, 30 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नहीं खत्म होगी हमारी कहानी।
लगी कौंधने दामिनी की तरह वो,
मगर दे न पाई कोई भी निशानी।
धरा और गगन का है अद्भुत नजारा,
हरी ओढ़नी है कुसुम शेरवानी।
अकेले कहाँ तुम हूँ मैं साथ तेरे,
अभी खून मैं दौड़ती है रवानी।
ये भी बोलते हो मुझे भूल जाओ,
मगर बाँचते हो हमारी पिहानी।