भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यूँ न बेदर्द बनकर रहा कीजिए / मृदुला झा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:39, 30 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे म की तो कोई दवा कीजिए।
आप चाहत लिए घूमते हैं अगर,
मुफलिसों का सहारा बना कीजिए।
दर्द देकर उन्हें भूलना है अगर,
उसकी गलियों में यूँ मत फिरा कीजिए।
आप काँटों से बचकर चलें या नहीं,
बेवफ़ाओं से बचकर चला कीजिए।
जानो-दिल से है जो आप ही के लिए,
इस कदर तो न उसको छला कीजिए।