भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारहा जुल्मो सितम सहता रहा / मृदुला झा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:06, 30 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपनी नादानी पे ही हँसता रहा।

बात क्या मुझसे कुछ मत पूछिये,
हाँ बगावत खुद से मैं करता रहा।

जुस्तजू यूँ तो सदा दिल में रही,
फासला क्यों दिन-ब-दिन बढ़ता रहा।

ना समझ वह मुझको ही छलती रही,
जान कर अनजान बन डरता रहा।

हो मयस्सर उनको दुनिया की खुशी,
सोचकर मैं घर सदा भरता रहा।

बेरुखी उनकी मुझे डसती रही,
बेखबर रह प्यार में बहता रहा।

ज़िन्दगी के आखिरी पल में ‘मृदुल’,
वह हमारे प्यार में मरता रहा।